शिवपुरी। शासन शासकीय स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने के लिए काफी पैसा खर्च कर रही है। कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसके बाद भी बच्चों की संख्या घटती जा रही है। वहीं ड्राप आउट बच्चों की बढ़ती संख्या भी चिंता का कारण बनी हुई है। ऐसे में अब शासन ने निर्णय लिया है कि 5वीं पास कर 6वीं और 8वीं पास कर 9वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के मिडिल और हाईस्कूल में प्रवेश में संस्था प्रमुख खुद हिस्सा लेंगे। उनकी जिम्मेदारी होगी कि वह अभिभाषकों से बात करने के बाद बच्चे का मीडिल एवं हाईस्कूल में एडमिशन कराएंगे। इस दौरान आवेदन करने सहित तमाम कागजी खानापूर्ति भी खुद ही पूरी कराएंगे।
दरअसल शासकीय स्कूल प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल में विभाजित होते हैं। ऐसे में बच्चा जब 5 वीं कक्षा पास करता है तो उसे 6 वीं कक्षा में मिडिल स्कूल में प्रवेश लेना होता है। इसी प्रकार 8वीं पास करने वाले बच्चे को हाईस्कूल में प्रवेश लेना होता है। अब होता ये है कि कुछ बच्चे तो नए स्कूल में प्रवेश लेते हैं, जबकि कुछ नहीं लेते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई में गैप आ जाता है।
ड्राप आउट बच्चों की संख्या बढ़ने से रोकना शासन के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। इसे ट्रांजिशन लास कहा जाता है। डीपीसी दफेदार सिंह ने मंगलवार को राज्य शिक्षा केंद्र से आए निर्देशों को लेकर वीसी के जरिए सभी प्राचार्यों की बैठक ली है। जिसमें सभी को इन आदेशों से अवगत कराते हुए इस पर काम करने की हिदायत दी गई है। जिससे ट्रांजिशन लास को कम किया जा सके।
• राज्य शिक्षा केंद्र ने सत्र 2025-26 के लिए जारी किए आदेश, ट्रांजिशन लास रोकने उठाया जा रहा कदम
अब ये करना होगा
• ऐसे विद्यालय जो कक्षा 5वीं से 8वीं तक संचालित हैं, उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक समीप के विद्यालयों के लिए कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश की कार्रवाई पूरी करेंगे।
• संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी होगी कि वह प्रत्येक छात्र एवं उनके अभिभावकों से चर्चा करेंगे और पता करेंगे कि वह किस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं।
• प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्षा 5वीं एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्षा 8वीं से उत्तीर्ण होकर कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रवेश आवेदन भरवाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।
• प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक-हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी के प्राचार्य को सूचित करेंगे।