SHIVPURI में पकड़े गए सीमेंट और परचूने से भरे ट्रक, GST चोरी का मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे-46 पर जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों को पकड़ा है। इन ट्रकों में दो सीमेंट से और दो परचून सामग्री से लदे हुए थे। सभी ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के माल लेकर चल रहे थे। कार्रवाई के बाद सभी ट्रकों को कोलारस थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

फिलहाल जीएसटी विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है और संबंधित ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ट्रकों के नंबर RJ11GB2091, MP07HB4077, HR74B9609 और MP33H3511 हैं। इनमें से एक सीमेंट से भरा ट्रक कोलारस में खाली होना था, जबकि दूसरा गुना जा रहा था। वहीं दिल्ली से परचून माल लेकर निकले दो ट्रकों के पास न तो ई-वे बिल था और न ही वैध बिल्टी। दस्तावेजों की कमी के चलते इन्हें भी जब्त कर लिया गया।

शिवपुरी में पदस्थ जीएसटी अधिकारी जया शर्मा ने बताया कि हमारी टीम ने दो सीमेंट से भरे ट्रक और एक परचून सामग्री से भरे ट्रक को पकड़ा है। चौथा ट्रक संभवतः ग्वालियर या गुना की टीम ने पकड़ा है। उन्होंने बताया कि जांच में यह देखा जा रहा है कि ट्रकों में कितना माल भरा हुआ था और उसे कहां ले जाया जा रहा था।

फिलहाल जीएसटी विभाग की जांच टीम ट्रकों के दस्तावेजों को खंगाल रही है। जैसे ही दस्तावेजों की पुष्टि होती है, विभाग संबंधित व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों पर कर चोरी के तहत सख्त कार्रवाई करेगा।