SHIVPURI NEWS - सड़क पर पड़ा मिला गंभीर अवस्था में युवक, पुलिस ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बिलू खो कट नेशनल हाईवे के पास एक अज्ञात युवक साइकिल के बाद गंभीर अवस्था में घायल पड़ा मिला था जिसे तत्काल ही क्राईम मीटिंग से थाने जा रहे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर बम्हारी ने वहां रखकर उसे तत्काल ही शिवपुरी जिला अस्पताल एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी हैं।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आज 19 फरवरी 2025 को मय शासकीय वाहन के कंट्रोल रुम शिवपुरी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की क्राईम मीटिंग में उपस्थित होकर बाद वापस थाना जा रहा था।

तभी बिलू खो कट नेशनल हाईवे पर पहुचकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति रोड किनारे मोटरसाइकिल के पास पडा हुआ है जिसके पास में जाकर देखा तो उसके सिर में चोट होकर खून बह रहा था तब थाना प्रभारी बम्हारी द्वारा तप्तरता दिखाते हुए थाना सुभाषपुरा बल को बुलवाकर थाना सुभाषपुरा बल की मदद से अज्ञात घायल व्यक्ति को बेहोसी की हालात में एम्बूलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया।