SHIVPURI NEWS - स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस हर दिन भ्रमण करें, SP

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को एसपी अमनसिंह ने एसएसपी संजीव मुले के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक में जिले के पांचों पुलिस अनुविभाग के एसडीओपी और थाना प्रभारियों की उपस्थिति में अपराधों की समीक्षा की गई और रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए।

एसपी अमन सिंह ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत अपराधियों की संपत्तियां न्यायालय से अटैच कराई जाएं। स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस हर दिन भ्रमण करें, और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने वारंटियों को गिरफ्तार करने और अधिक से अधिक वारंट तामील कराने की बात भी कही।

एसपी ने आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण, हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश और जिला बदर आरोपियों की चेकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाने एक साथ कॉम्बिंग गस्त करें और इस दौरान स्थायी वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, गुंडा-बदमाश, जिला बदर के आरोपियों की चेकिंग करें।

साथ ही होटल और ढाबों की भी चेकिंग की जाए। महिला अपराधों को गंभीरता से लेकर पीड़ितों को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध स्मैक, गांजा, जुआ, सट्टा पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। सीएम हेल्प लाइन व जनसुनवाई प्रकरणों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात एसपी ने बैठक में कही।