शिवपुरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर इस बार भोलेनाथ की शहर यात्रा में भजन गायक भी साथ चलेंगे। बुधवार को सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर संचालन और यात्रा की व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में एसडीएम उमेश कौरव की अध्यक्षता में यह तय हुआ कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होने वाली यात्रा और मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस बार यात्रा के दौरान भजन गायक भी भव्व नगर भ्रमण में में शामिल होंगे। इस मौके पर मंदिर समिति के सदस्य ओमप्रकाश गर्ग, दिनेश गर्ग, राजेंद्र गुप्ता, सैकी अग्रवाल, शुभम गर्ग, और अन्य सदस्य उपस्थित थे। एसडीएम उमेश कौरव ने मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्यों की जानकारी दी।
मुख्य निर्णयः 36 लाख की लागत से होगा जीर्णोद्धार सिद्धेश्वर मंदिर में 36 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार होगा, जिसमें बाउंड्री और मंदिर के अंदर की टूट-फूट का काम किया जाएगा।
स्वच्छता और पानी व्यवस्वाः नपा को स्वच्छता व्यवस्था और पीएचई को पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
रूट और यातायात व्यवस्था
शहर यात्रा के रूट और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी, ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो।
भजन गायक यात्रा में होंगे शामिल: इस बार भजन संध्या के दौरान भजन गायक भोलेनाथ की यात्रा के साथ नगर भ्रमण में भी शामिल होंगे।