पोहरी। जिले में कलेक्टर रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने नित नए एवं अनोखे प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को पोहरी शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पोहरी में बाइक रैली निकाली गई जिसका उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है।
इस रैली को एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार के द्वारा विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पोहरी के बीईओ कार्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड,कॉलेज प्रांगण होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँची जहा रैली का समापन किया गया। रैली में दो सैकड़ा से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली जिस भी जगह से होकर गुजरी सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारों से शहर की गलियाँ गूंजने लगी।
इस दौरान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अबधेश सिंह तोमर,बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव,संकुल प्रचार्य बलवीर सिंह तोमर,सीएमओ रमेश भार्गव,बीएसी भरत सिंह धाकड़,सीएसी कुलदीप श्रीवास्तव,ब्रजमोहन जाट,शिवकुमार श्रीवास्तव,मास्टर ट्रेनर्स दिनेश गुप्ता उपस्थित रहे।