शिवपुरी। जिले में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और अधिक से अधिक मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसे लेकर प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शनिवार को जिला मुख्यालय सहित अंचल के दस कस्बों में शिक्षा विभाग, पुलिस सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों ने जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली।
जिला मुख्यालय पर सुबह आठ बजे पोलो ग्राउंड से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान वाहनों पर चस्पा पोस्टरों व तख्तियों पर मतदान के लिए जागरूक करने वाले संदेश अंकित थे। "शिवपुरी करेगा वोट" थीम के साथ यह रैली कोतवाली रोड, वीआईपी रोड, ग्वालियर बायपास चौराहा से कमालगंज, माधव चौक, फिजीकल कालेज, दो बत्ती चौराहा, विष्णु मंदिर, नीलगर चौराहा, काली माता मंदिर, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड होते हुए पुन: पोलो ग्राउंड पर पहुंची।
इस दौरान रैली के आगे चल रहे डीजे पर मतदान जागरूकता के गीत गूंज रहे थे। खास बात यह रही कि करीब तीन किमी लंबी इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं और सभी अनुशासित ढंग से हेलमेट लगाकर यातायात नियमों के पालन का संदेश भी देते नजर आए। जिला मुख्यालय पर आयोजित इस रैली के दौरान डीईओ समर सिंह राठौड़, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, बीईओ मनोज निगम, बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा सहित विभिन्न संकुल प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बदरवास में भी सैंकड़ों कर्मचारियों ने लिया भाग
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शिवपुरी के अलावा अंचल के बदरवास सहित पोहरी, कोलारस, पिछोर, नरवर, खनियाधाना, मगरौनी, बैराड़, करैरा व रन्नौद में भी रैली आयोजित हुई। बदरवास में भी सैंकड़ों कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली। इस दौरान लांगुरिया की थीम पर मतदान जागरूकता के नारे लगाए। रैली में बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर सहित सीईओ अरविंद शर्मा, सीएमओ सौरभ गौड़, बीईओ एके रोहित, एपीसी उमेश करारे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।