शिवपुरी। शिवपुरी सरपंच संघ के बैनर तले शिवपुरी जिले के सरपंचों ने अपनी मांगों को रखते हुए कलेक्टर शिवपुरी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में सरपंचो ने अपनी मांगों को रखा है,सरपंचों की सबसे बड़ी मांग थी कि मनरेगा में लगाए जाने वाले मजदूरों की मजदूरी मात्र 221 रूपए प्रतिदिन है,इस कारण अब गांव का कोई भी मजदूर पंचायत के काम करने नहीं जाता है इसलिए पंचायत के काम प्रभावित हो रहे है।
भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार पक्के निर्माण कार्य यथा. रपटाए चेकडेम, सीसी रोड इत्यादि को प्राथमिकता से स्वीकृत किया जावे,वही ग्राम पंचायतो में रोजगार सहायको के ट्रांसफर किया जाए,रोजगार सहायक पिछले कई वर्षो से एक ही पंचायत में जमे है।
सरपंच संजय अवस्थी ने कहा कि शिवपुरी जिले की ही पंचायतों को खेत सड़क योजना का लाभ नहीं मिल रहा है मप्र के कई जिलो में खेत सडक स्वीकृत की जा रही है,एक पंचायत में कम से कम 2 खेत सडक स्वीकृत हो। वही मनरेगा के मनरेगा के तहत किये गये कार्यों के संदर्भ में मजदूरों का भुगतान अबिलम्ब प्राथमिकता से करवाया जावे।