SHIVPURI NEWS- जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछाकर यू ही छोड दिया सडको को,गड्ढे में गिर रहे है लोग

Bhopal Samachar
बदरवास। जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत बल्क प्रोजेक्ट के तहत बदरवासए राघोगढ़,शाडोरा की नगर परिषदों में 78 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है लेकिन इस नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से ज्यादा वालों की स्थिति बेहद खराब है क्योंकि जल जीवन मिशन वालों के द्वारा नल जल योजना के लिए पाइप लाइन डाली तो सीसी सड़कों को खुदाई की गई।

खुदाई के बाद जिम्मेदारों के द्वारा खुटाई की गई सीसी सड़कों की मरम्मत नहीं की गई हालात यह है कि उन उबड़ खाबड़ सीसी सड़को को बनाकर छोड़ दिया है अब इन रास्तों से निकलने में वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बदरवास नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 और 3 के हालात बेहद खराब है इंदिरा कॉलोनी में देखा जाए तो ठेकेदारों के द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए सड़क एवं पेवर्स को निकालकर ठेकेदारों के द्वारा पाइप लाइन डाली गई लेकिन इनके द्वारा उसकी मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है इसके चलते रात्रि अंधेरे में आवागमन करन मैं इन उबड़ खाबड़ मार्गों में वार्डवासी गिर जाते हैं और गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं।

बदरवास नगर परिषदों के इन वार्ड में है यह हालत

बदरवास नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड इंदिरा कॉलोनी स्थित वार्ड 2 एव 3 में नल जल योजना के तहत वार्ड में पाइप लाइन डालने खुदाई की जाती थी एव पाइप लाइन डाल कर मरम्मत की जाती थी लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की गई इससे वर्तमान बरसात में वार्ड वासियों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

वार्ड 14 एव 15
बदरवास नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में देखा जाए तो ठेकेदार के द्वारा विद्युत लाइन डालने की खुदाई की गई लेकिन उनके गहरे गहरे गड्ढे खुले छोड़ दिए वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

वार्ड 6 घुरबार रोड

नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 6 में नल जल योजना के तहत घुरबार मार्ग पर मेन में नल जल योजना का क्रियान्वयन के लिए मुख्य पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है जो विगत 2 वर्षों से लंबित है इनके द्धारा हमेशा संतोषजनक जवाब देने की बजाए ठेकेदार के द्धारा हर नई तारीख बता दी जाती है इसको लेकर लगातार ठेकेदारों से इस कार्य को करने के लिए मांग की इनके द्वारा पाइपलाइन ना डाले जाने के कारण हुई कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत किसी सड़क का निर्माण नहीं किया जा पा रहा है

ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखे है

मेरे द्वारा लगातार ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिखे गए हैं क्योंकि बदरवास नगर परिषद के अलग.अलग भागों में इनके द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए सीधी सड़क की खुदाई तो कर दी गई लेकिन के द्वारा सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं किया गया इस से वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है हमारे द्वारा विभाग एव ठेकेदार को उक्त कार्य किए जाने हेतु लगातार पत्र लिखा जा रहा है एव उनके इस व्यवस्था के कारण नवीन निर्माण कार्य भी नही किया जा सकता है पूर्व में भी हमारे द्वारा धार्मिक आयोजनों के चलते वार्ड 9ए10ए11 में पैच वर्क नगर परिषद द्वारा कराया गया था
भूपेंद्र सिंह यादव
उपाध्यक्ष नगर परिषद बदरवास

यह कहा कलेक्टर महोदय ने

मामला संज्ञान में आया है मैं इस मामले को देखता हूं एवं ठेकेदार को उक्त कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाएगा अगर कार्य में लापरवाही सामने आती है तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
रविंद्र चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी

हम क्या करें ऊपर से जो निर्देश मिलते हैं वही काम हमारे द्वारा किया जाता है ऊपर से पाइप नहीं आए हमारे द्वारा लगातार पत्र लिखा जा रहा है
बादल कुमार
व्यवस्थापक बदरवास