प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले शुक्रवार को हनुमान बाग स्थित चैधरी क्लीनिक पर होम्योपैथिक डॉक्टर पीयूष चौधरी द्वारा इलाज करने के बाद पिछोर निवासी प्रकाश कोली की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी सुनीता कोली ने पीयूष चौधरी पर आरोप लगाया था कि इलाज के दौरान डॉक्टर के दो इंजेक्शन लगाने के बाद पति की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने तो कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन बीते रविवार को एसडीएम अरविंद शाह ने जाकर डॉक्टर के क्लीनिक की जांच की। उसके पास कागजात तक नहीं थे जिसके बाद क्लीनिक सील कर दिया गया। अब मृतक प्रकाश कोली की पत्नी सुनीता शनिवार से धरने पर बैठी हुई है और डॉक्टर पर एफआइआर की मांग कर रही है। उसका कहना है कि अधिकारी बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मी नरेंद्र यादव को भी सस्पेंड करें तब ही वह वहां से हटेगी ।
इनका कहना है
थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने कहा कि हमने पहले दिन ही महिला से बोला था कि आप बयान दो हम एफआइआर कर देते है। वही बात हम अब भी कर रहे है,लेकिन बयान देने के लिए तैयार नही है।