SHIVPURI NEWS- घर में घुसे बदमाश, विरोध किया तो बुजुर्ग को बांधकर लोहे की रॉड से मारपीट-दोनो हाथ टूटे फटा सिर

Bhopal Samachar
प्रदीप मोंटू तोमर @ शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाने की लुकवासा चौकी की सीमा में आने वाले देहरदा चौराहे के पास स्थित ढोडयाई गांव से मिल रही है कि बीती आधी रात को कुंए पर बने मकान में चोर शटर उखाड़ कर घुस गए,घर मे बुर्जग सो रहे थे उसने विरोध किया तो उसके हाथ पैर बांधकर जब तक मारपीट की,जब तक वह बेहोश नहीं हो गए और उसके बाद 50 बोरी अनाज लोडिंग गाड़ी में लोड कर ले गए,बुर्जुग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल श्रीकिशन परिहार उम्र 65 साल के बेटे राकेश परिहार ने बताया कि रविवार सोमवार की रात मेरे पापा घर में अकेले सो रहे थे। आधी रात चोर आए और शटर तोडकर अंदर घुस गए शटर टूटने की आवाज सुनकर पापा उठ गए उन्होंने चोरों के घर में घुसने का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पापा का एक पैर बांध दिया और दोनो हाथ बांध दिए उसके बाद लोहे की रोड से उनकी मारपीट की,और जब तक मारा वह मरणासन्न होकर बेहोश हो गए। उसके बाद चोरो ने लोडिंग गाडी लगाकर 50 बोरी अनाज भर ले गए।

बताया जा रहा है कि यह मकान कुंए पर स्थित था जहां बुर्जुग केवल अपने अनाज की रखवाली करने के लिए अकेले सो रहे थे। चोरों ने शटर को उखाड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया और तोड़फोड़ की आवाज सुनकर श्रीकिशन परिहार जाग गए थे। विरोध करने पर बुर्जग को मारपीट करने के बाद मरा हुआ छोड़ गए।

सुबह हाथ बंधे थे,घर आकर गिर गया था श्री किशन

बताया जा रहा है कि सुबह जब श्री किशन को होश आया तो वह अपने बंधे हुए हाथो से कुंए से अपने गांव पैदल पैदल सुबह 5 बजे आया और रात की पूरी कहानी बताई। परिजनों ने लुकवासा चौकी को सूचना दी। लुकवासा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। इस मारपीट में श्री किशन के सिर में 15 टांके आए है और दोनो हाथ और एक पैर लोहे की रोड की मार से टूट गया हैं,फिलहाल घायल श्री किशन का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

घायल श्री किशन के बेटे ने बताया कि पापा के यहां 15 टांके लग है सुबह जब पापा को होश आया तो उन्होंने किसी तरह अपने हाथ पैर खोले और हमें सूचना दी। उसके बाद हम सीधा उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए है। पापा ने चोरो की संख्या आधा दर्जन से ऊपर बताई है। चोर 35 बोरी सोयाबीन और 15 बोरी मसूर की भर कर ले गए। संभव:अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों का अंदेशा नहीं था कि कुएं पर स्थित मकान के अंदर कोई सो रहा है शटर का सेंटर लाॅक लगा था जिसको चोरों ने उखाड़ा है।