शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले में संचालित होने वाले प्रख्यात स्कूल सेंट चार्ल्स स्कूल को कुछ दिनो पूर्व प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। डीईओ शिवपुरी के इस आदेश को लेकर स्कूल प्रबंधन के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया स्कूल की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय के द्वारा लगाया प्रतिबंध हटा दिया गया है,जो अगली सुनवाई तक जारी रहेगा। साथ ही जिला शिक्षा विभाग स्कूल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकेगा।
अगर माननीय न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया गया तो कोर्ट की अवमानना मानी जायेगी। इस आदेश की एक प्रति प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्कूली शिक्षा विभाग भोपाल,कलेक्टर शिवपुरी सहित जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी को भेजी गई है। साथ उक्त मामले की अगली सुनवाई के लिए संबंधित को नोटिस जारी किए गए है। सेंट चार्ल्स स्कूल की तरफ से कोर्ट में एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने पैरवी की । अब इस आदेश के बाद सेंट चार्ल्स स्कूल बच्चों के प्रवेश जारी रख सकेगा।