शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले मनियर क्षेत्र में निवास करने वाले एक 26 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक की लाश लालघाटी क्षेत्र में एक खेत मे मिली थी,युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले,पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए लाश को पीएम कराने के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक जितेन्द्र गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह दो दिन पहले ही राशन कार्ड की केवाईसी और एक पुराने मारपीट के मामले के लिए शिवपुरी आया था। शनिवार को उसे गुजरात वापस जाना था। शुक्रवार सुबह वह घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। उसका छोटे भाई ने उसे लालघाटी क्षेत्र के खेत में बेहोशी हालत में पाया। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। इस वजह से मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है।
पीएम रिपोर्ट में चलेगा सही कारणों का पता
कोतवाली पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा