शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीते शुक्रवार की शाम एक 19 वर्षीय युवती शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे गांव के रहने वाले एक युवक ने मुझे अकेला पाकर मेरे घर में घुसकर मेरा बलात्कार करने का प्रयास किया,जब में चिल्लाई तो मेरा 12 साल का भाई अंदर आया और उसने भी मेरे साथ विरोध किया तो आरोपी और उसका भाई हमारे साथ मारपीट करने लगे। हमारी चीख सुनकर पड़ोसी आये तो आरोपी और उसका भाई फरार हो गये। वहीं हमें धमकी देकर गये कि अगर कहीं भी रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की तो तुम्हें जान से मार देंगे।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम छोटी बामौर थाना खनियाधाना की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने बताया कि 15 मई 2025 की शाम लगभग 5 बजे की बात हैं मैं घर पर अकेली थी मेरे पिता मजदूरी करने के लिए बाहर गये हुए थे तथा मेरी मां भैंस लेने गई हुई थी,बस घर पर में और मेरा छोटा भाई ही थे वो भाई घर के बाहर खेल रहा था तभी अनूप गौर पुत्र बरजोर सिंह गौर मेरा पड़ोसी मेरे घर में मुझे अकेला देख घुस आया और मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगा। युवक अपने साथ अपने भाई अभी गौर को साथ लेकर आया था जिसे उसने घर के बाहर पहरे पर खड़ा करा दिया ।
अश्लील बातें,और बलात्कार का प्रयास
अनूप गौर मेरे घर में घुसकर मेरे से अशलील वार्तालाप करने लगा व अश्लील कृत्य के लिए मुझे बाध्य करने लगा मैंने विरोध किया तो वह मुझे अश्लील गालियां देने लगा और मेरे साथ छेड़खानी करने लगा मैं चिल्लाई तो मेरा छोटा भाई देव बाहर खेल रहा था मुझे चिल्लाते देख वह अंदर आया तो उसने भी यह सब देखकर उसका विरोध किया तो पीछे से अनूप का छोटा भाई अभि आ गया और दोनों लोगों ने मिलकर मेरे छोटे भाई व मेरे साथ अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर दी ।
पड़ोसियों को आता देख भागे आरोपी
मैं और मेरे भाई द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर मौके पर अजय कोली पुत्र संजम कोली निवासी बामौर खुर्द एवं हरिराम विश्वकर्मा पुत्र भजनलाल विश्वकर्मा निवासी बामौर खुर्द एवं अन्य मोहल्ले वाले मौके पर इकट्ठा हो गये मौके पर सभी को आता देख आरोपी वहां से भाग गये व भागते हुए मुझसे यह कहते हुए गए हैं कि अगर रिपोर्ट करने की कोशिश की तो हम तुझे व तेरे परिवार के किसी भी सदस्य को जान से मार देंगे ।
खनियाधाना थाने पर नहीं लिखी गई युवती के साथ हुई घटना की रिपोर्ट
मैं एवं मेरा परिवार काफी भयभीत है मेरे परिवार की मान प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उक्त लोगों के द्वारा मेरे साथ अश्लील कृत्य करने की कोशिश की गयी है मानसिक रूप से व्यथित होकर में जब थाना खनियाधाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आयी तो मेरे बताये अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी गयी व मुझसे यह कहा गया कि यह बच्चों का आपसी झगड़ा है यह सब चलता है रिपोर्ट में अपने मनमाने अनुसार मात्र मुझको संतुष्ट करने के दृष्टिकोण से रिपोर्ट लिखी गयी। मैंने जब रिपोर्ट पढ़ी तो उसमें जो उसने बताया था वह नहीं लेख किया गया।