शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाडा मे स्थित आरजीपीवी कॉलेज के स्टूडेंट्स को भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आयोजित 10 और 11 मई को 'सृजन 2025' नवाचार उत्सव में प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए 1627 प्रोजेक्ट्स में से चुने गए टॉप 30 इनोवेशन प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया था।
शिवपुरी के मैकेनिकल विभाग के छात्र अमन धाकड़, प्रदीप यादव, रितिक दांगी,तृप्ति वर्मा ने अपने मेंटर श्री पलाश गोयल (असिस्टेंट प्रोफेसर) के साथ अपना प्रोजेक्ट (लो कॉस्ट पोर्टेबल बायोगैस कंप्रेशन डिवाइस ) प्रस्तुत किया जिसमें रूरल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट के साथ इन्होंने 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व दिल्ली में कर चुके हैं कम लागत से तैयार इस प्रोजेक्ट से ग्रामीण क्षेत्र में गोबर गैस को आसानी से प्रयोग कर सकेंगे।
इस प्रोजेक्ट में बायोगैस को तीन चरण में फिल्टर किया गया है जिससे गैस में मीथेन के अलावा अन्य गैसों को फिल्टर करने एवं गैस में मौजूद नमी को फिल्टर करने का काम करता है साथ ही साथ इसमें गैस कंप्रेशन सिस्टम लगाया हुआ है जो कि बायोगैस को सिलेंडर भरने का काम करता है जिससे हम गैस को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सकते है एवं गैस को स्टोर कर सकते है। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. एस.सी. चौबे ने श्री पलाश गोयल और छात्रों को बधाई दी है साथ ही आरजीपीवी भोपाल द्वारा इस प्रोजेक्ट को पेटेंट के लिए ले जाया जाएगा
आरजीपीवी भोपाल द्वारा आयोजित सृजन कार्यक्रम में यूआईटी शिवपुरी के डायरेक्टर डॉ एस सी चौबे कॉर्डिनेटर थे जिन्होंने बताया कि इस इवेंट में मध्य प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज से लगभग 1600 से अधिक प्रोजेक्ट आए जिसमें से 30 प्रोजेक्ट को चयन किया गया। जिसमें यूआईटी शिवपुरी के प्रोजेक्ट को मध्य प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। डॉ चौबे ने बताया कि यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी मध्य प्रदेश के अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में बहुत जल्दी अपनी एक अलग पहचान बनाता जा रहा है।