शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में छत्री रोड पर स्थित परमहंस आश्रम में हुई चोरी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पकडे गए चोर से पुलिस ने नगदी सहित मोबाइल बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार परमहंस आश्रम में निवास करने वाले राजू बाबा पुत्र श्री श्री शिव बालक राजेश्वरानंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात चोर में परमहंस आश्रम में घुसकर आश्रम में रखी अलमारी से 20 हजार रुपए और ओप्पो कंपनी का मोबाइल चोरी कर लिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसमे पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने सुखदेव पुत्र सुरेश धाकड़ उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुदोनियाँ थाना तेंदुआ शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी गया माल नकद 20000 रूपये नगद एवं एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल कुल कीमत 30000 रुपये का बरामद किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।