शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा, "अगली बार जब मैं आऊँ तो मेरी स्टेज धूप में और बच्चे छांव में बैठें, यही मेरा आग्रह है।
सिंधिया ने शिवपुरी की भूमिका को खेलों में विशेष बताते हुए कहा, "यह सिर्फ शिवपुरी जिले की नहीं, न ही सिर्फ मध्यप्रदेश की, बल्कि पूरे देश की शान है।" उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार की अगली पीढ़ी ने मध्यप्रदेश लीग की शुरुआत की है, जो एक दिन आईपीएल जैसी लोकप्रियता हासिल करेगी। उन्होंने गर्व के साथ उल्लेख किया कि "पिछले साल ग्वालियर में खेले गए टूर्नामेंट की पाँच टीमों में से छह खिलाड़ी अब आईपीएल में खेल रहे हैं।कार्यक्रम का समापन बधाई और प्रेरणास्पद संदेशों के साथ हुआ, जिसमें सिंधिया ने आश्वासन दिया कि "आपको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी होगी।"
केंद्रीय मंत्री ने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेल और उनका उत्साहवर्धन किया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने युवाओं को अर्जुन की निष्ठा और लक्ष्य की प्रेरणा दी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "आपका समर्पण अर्जुन की तरह हो और लक्ष्य मछली की आँख जैसा केंद्रित हो। आने वाला समय शिवपुरी से युवा करियर की शुरुआत का गवाह बनेगा।"
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में 150 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है जिसकी क्षमता 29,000 से बढ़ाकर 40,000 की जाएगी। यह स्टेडियम "श्रीमंत माधवराव क्रिकेट स्टेडियम" के नाम से जाना जाएगा।
खेल प्रतिभाओं को सम्मान
समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अनुभवी कोचों और खिलाड़ियों को निम्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया:
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड:
गिरीष मिश्रा (वरिष्ठ क्रिकेटर व कोच), उस्ताद छोटे खान, अजय सांखला (क्रिकेट व लॉन टेनिस क्षेत्र)
उत्कृष्ट कोच सम्मान:
के.के. खरे, अरुण सिंह (म.प्र. महिला क्रिकेट अकादमी), शमी खान (NIS कोच),कपिल यादव, कमल सिंह बाथम, संजय चौहान, दीपक सोनी, संजय ग्वाल, अतर सिंह, हेमंत जाटव
उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान:
अंडर-13 से अंडर-22 तक के विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिनमें देव रावत, राघव यादव, ओम दास,ईशु राजोरिया, सारांश भार्गव, आशुतोष भार्गव विक्रांत लोधी, वैभवी खेमरिया, आयुषी जैन, प्राची शर्मा,खुशबू रघुवंशी, कुशल सकलेचा, वैभव रावत,अनुराग भदौरिया, रवींद्र वर्मा विकास लोधी अभी राजा चौहान समर खान आहिल खान सारांश भार्गव रोहण शर्मा दक्षता यादव सानिया भदोरिया लवण्या यादव साहिला फिरदोस अनुष्का शर्मा अनन्या दुबे कल्याणी यादव संस्कृति गुप्ता मुस्कान मिश्रा रिद्दी मूर्ति को सम्मानित किया।