SHIVPURI NEWS - आवारा कुत्तों का आतंक, 2​ दिन में 8 बच्चों को काटा,दहशत में लोग

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के रन्नौद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दो दिन के अंदर आवारा कुत्तों ने 8 बच्चों को काट लिया। इनमें से 5 का तो रन्नौद अस्पताल में इलाज हो गया, जबकि तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल बच्चों में 4 रन्नौद नगर के और 4 ग्रामीण क्षेत्रों के बताए गए हैं। इस घटना के बाद नगर के एक आवारा कुत्ते को तो लोगों ने मार दिया। वहीं एक बच्चे पर कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रन्नौद के वार्ड 4 गड्रियाना मोहल्ला में 6 वर्षीय रक्षा प्रजापति अपने घर के बाहर बज रहे डीजे को देखने निकली थी। तभी अचानक पीछे से एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बालिका की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह बालिका को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। बालिका के शरीर पर काटे जाने के कई निशान हैं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाम को भी रन्नौद कस्बे में घर के बाहर खेल रहे तरुपा उम्र १० साल पुत्र दिनेश कुशवाह पर भी उसी कुत्ते ने हमला बोल दिया। घटना में तरूण घायल हो गया। इसके बाद केवट समाज के 5 साल के बच्चे को भी इसी कुत्ते ने काट लिया। लगातार हुई घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने इस कुत्ते को मार दिया। इसके अलावा अन्य घायल बच्चे ग्रामीण अंचल के है, जिन्हें कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है।

इनका कहना है
दो दिन में कुत्तों द्वारा ८ बच्चों को काटने के मामले अस्पताल में आए हैं। 5 बच्चों का तो हमने यहीं पर इलाज कर दिया, लेकिन 3 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया है।
डॉ अक्षय शर्मा, मेडिकल ऑफिसर, रन्नौद, शिवपुरी।