SHIVPURI NEWS - जिले में 62 सड़कों की स्वीकृति, निविदा प्रक्रिया जारी,पढिए सडको के नाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले में शासन द्वारा आदिवासी बसाहटों को बारहमासी संपर्कता प्रदान करने के लिए 62 नई पक्की डामरीकृत सड़कों की स्वीकृति दी गई है। इन सड़कों की कुल लंबाई 118.27 किलोमीटर है एवं इन पर ₹8344.24 लाख (83.44 करोड़ रुपये) की लागत आना प्रस्तावित है। इन सड़कों को 16 पैकेजों में विभाजित कर निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता अनुसार पूर्ण हों।

महाप्रबंधक, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पीआईयू-शिवपुरी ने बताया कि योजना के Batch-V (2024-25) में शासन द्वारा स्वीकृत  इन मार्गों में से लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर  में 17 एवं लोकसभा क्षेत्र गुना  में 45  हैं। लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर अंतर्गत जिले के विकासखण्ड शिवपुरी, पोहरी, करैरा एवं नरवर में राशि रु. 2230.99 लाख की 33.280 कि.मी. लंबाई की 17 सड़कें स्वीकृत हुई हैं।

इन सड़कों में विकासखण्ड शिवपुरी में चितौरा रोड से चितोरी, सतनवाड़ा-नरवर रोड से रायपुर, करई कैरउ से झोंपड़ी शामिल है। विकासखण्ड पोहरी में भैंसरावन मुडियर रोड से धतुरिया, डिगडोली से लक्ष्मीपुरा, ऐसवाया से छेली, ऐसवाया से गोबरा आदिवासी बस्ती, छर्च रोड से लोरिहार, गूगरगांव से खेरपुरा, भटनावर मेहरा रोड से डांग वर्षे, कुंवरपुर-बूडदा रोड से राजपुरा शामिल है। विकासखण्ड करैरा में सिलानगर रोड से तरीपुरा आदिवासी बस्ती, उकायला रोड से पटेबाई, एनएच-27 से न्यू अमोला आदिवासी बस्ती कांठी शामिल है। विकासखण्ड नरवर में थरखेडा से कालाखेत बस्ती, सड से मडखेडा बस्ती एवं दौलतगंज रोड से श्यामपुर बिनेगा बस्ती शामिल है।


इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र गुना में  विकासखण्ड कोलारस, बदरवास, खनियाधाना, पिछोर एवं शिवपुरी में राशि 6113.25 लाख रु. की 85.990 कि.मी. लंबाई की 45 सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन सड़कों में विकासखण्ड कोलारस में जरियाई आदिवासी बस्ती, दीगोध से कंचनपुरा, बिजरावन रोड से रांझा, पड़ोदा से ईश्वरपुरा, ए.बी. रोड से लिलवारा आदिवासी बस्ती शामिल है। विकासखण्ड बदरवास में ए.बी रोड से चितारा आदिवासी बस्ती, डगपीपरी से आदिवासी बस्ती, अतरई से अतराई आदिवासी बस्ती मदनपुरा, भंगा से सेमरी खुर्द आदिवासी बस्ती, भिलारी से आदिवासी बस्ती, बरोदिया से आदिवासी बस्ती, विजरौनी से आदिवासी बस्ती, पीरोठ से चिलमडी आदिवासी बस्ती, गोरा टीला रोड से सुनाज आदिवासी बस्ली, बिजरी ढकरोरा रोड से सिद्धपुरा आदिवासी बस्ती, ए.बी रोड से गैरेला आदिवासी बस्ती, अगरा से गुडाल डांग आदिवासी बस्ती शामिल है।  

विकासखण्ड खनियाधाना में जुंगीपुर रोड से देवखेड़ा आदिवासी बस्ती, पीएमजीएसवाई बादली रोड से भराऊ (पुरा), खनियाधाना मायापुर रोड से दुर्गापुर, लोटन से सीतानगर, खनियाधाना ईशागढ़ रोड से डाबेर आदिवासी बस्ती, पिपरौदाउवारी (पीएमजीएसवाई) रोड से रामनगर (धपोरा), रिछाई छिराई रोड से बरवटपुरा, खिरखिट पीएमजीएसवाई रोड से हरियावाला आदिवासी बस्ती मुहारी, नदनवारा रिछाई रोड से छुआना आदिवासी बस्ती, खनियाधाना ईशागढ़ रोड से जेरा आदिवासी बस्ती राजेंद्रपुर, रिजोदा पीएमएसवाई रोड से डाँगा (रिजोदा), कचनारिया एमपीआरसीपी रोड से टपरन खजरा, पीएमएसजीवाई (गताझालकुई) रोड से श्रीनगर आदिवासी बस्ती, पीएमजीएसवाई सेकरा रोड से आदिवासी बस्ती सेकरा, पीएमजीएसवाई (दवियाकलां) रोड से मसकपुरा शामिल है। विकासखण्ड पिछोर में पीडब्ल्यूडी रोड (पिपारा) से तालपुरा, पीएमजीएसवाई रोड (सुजावनी) से राधापुर, पीएमजीएसवाई रोड से हीरापुर (बडेरा), शेरगढ़ से सालादाण्डा, पडोरा पिछोर रोड से चरखौड गढ़ोईया, गोरा पिछौर रोड से माचमोर सहयाना, तिजारपुर से हिनोतिया ईशागढ़, मानपुरा मायापुर रोड से कराही आदिवासी बस्ती, सिरसौद खोड रोड से सिमर्रा, पडोरा पिछोर रोड से मढ़ीखेड़ा शामिल है।

विकासखंड शिवपुरी में एनएच-27 से करमई कॉलोनी, दादौर से बीरपुर, झांसी-शिवपुरी रोड से नीम डांडा शामिल है। इन मार्गों के निर्माण से  आदिवासी बसाहटों एवं दूरस्थ क्षेत्रों को आवागमन की बारहमासी सुविधा मिलेगी, जिससे  आदिवासीजनों का सर्वांगीण  विकास होगा ।