शिवपुरी। शिवपुरी जिले के आसमान को अपना परमानेंट एड्रेस बनाने वाले पानी से भरे काले बादलों के कारण हुए नुकसान का सर्वे के आदेश कलेक्टर शिवपुरी ने कर दिए है,शिवपुरी जिले में कुछ ही दिनो मे बारिश का कोटा 75 प्रतिशत तक हो चुका है। जुलाई माह की शुरुआत से बादल लगातार शिवपुरी में पानी बरसा रहे है इस कारण 70 प्रतिशत किसान अपनी बोबनी नही कर सके,वही जिन किसानों ने अपनी बोवनी कर दी है उनके बीज खराब हो चुके। कुल मिलाकर धान को छोड़कर खरीफ की सभी फसलों में किसानों को नुकसान हुआ है।
खुशी और उमंग देने वाली काली घटाए अब शिवपुरी के लिए संकट के बादल बन चुकी है। इन संकट के बादलों के कारण कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में विगत दिनों से हो रही लगातार और सामान्य से अधिक वर्षा को देखते हुए खरीफ फसल में संभावित क्षति के नेत्रांकन हेतु राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेशानुसार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बोवनी उपरांत हुई फसल क्षति की जानकारी तत्काल एकत्र करें। कृषकों द्वारा की गई खरीफ फसल की बोवनी यदि वर्षा के कारण प्रभावित हुई है, तो उसका सर्वे कर प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से आगामी दो दिवसों के भीतर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी को भिजवाना सुनिश्चित करें।