शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सिंह ब्रदर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव में सिंह ब्रदर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी नाम की कोई फर्म मौके पर नही है। इस फर्म के बिलो के माध्यम से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है पंचायत इस फर्म के बिल पंचायत को कामो में लगा रही है और भुगतान प्राप्त कर रही है।
शिवपुरी जिले मोहना श्योपुर पर स्थित खादी गांव में सिंह ब्रदर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से फर्म रजिस्टर्ड है,इस फर्म के एड्रेस पर विलेज एंड पोस्ट खादी जिला शिवपुरी लिखा गया है। इस फर्म के बिल पर जीएसटी नंबर पर भी अंकित है। शिकायत कर्ता ने खनिज शाखा प्रभारी को शिकायत करते हुए दावा किया है कि यह फर्म फर्जी है केवल यह बिल देकर पंचायतो से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करती है और पंचायत के फर्जीवाड़े में साथ देती है।
शिकायत मे लिखा गया है कि शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत ईमलिया में सरपंच, सचिव एवं फर्जी फर्म संचालक के द्वारा अपनी फर्म के बिल लगाकर शासकीय योजनाओं संबंधी पंचायत को आबंटित राशि का भुगतान इसी फर्म के खाते में आहरित किया जाता है इस फर्म द्वारा यही पंचायत न होकर अन्य पंचायतों की राशि का भुगतान भी इसी फर्म के खाते में किया जाता है।
यह कि उक्त फर्म पूर्णतः फर्जी है फर्म केवल कागजों में संचालित हो रही वास्तविकता में धरातल पर इसका काई भी नामोनिशान तक नहीं है,इस फर्म के सैकड़ों बिल इस क्षेत्र की कई पंचायतों में सीमेंट गिट्टी रेत और पत्थर और बाल्डर के लगे है और भुगतान भी हुए है। इस फर्म पर किसी भी प्रकार की रेत पत्थर उत्खनन करने और परिवहन करने की अनुज्ञा नही है,इससे यह सिद्ध होता है कि इस फर्म ने केवल लगाकर भुगतान प्राप्त किया है। इसलिए इस फर्म की रॉयल्टी की जांच की जाए और नियमानुसार कार्यवाही की जाऐ।