SHIVPURI NEWS - महिलाओं पर लठ्ठ बरसाने वाले बाबा के खिलाफ महिलाए पहुंची थाने, मामला दर्ज करने की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। गुरु पूर्णिमा के पावन दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग संतो की पूजा कर रहे थे,वही इसके उल्ट सतनवाड़ा के खेरे वाले हनुमान मंदिर पर रहने वाले कमल दास बाबा की एक वीडियो वायरल हुआ था इस एक मिनट के वीडियो में कमलदास बाबा खेरे वाले हनुमान जी के पास बने तालाब पर खडी महिलाओ के साथ गाली गलौज कर रहे थे। महिलाओं में लठ्ठ मारे गए,अभद्रता कर दुत्कार कर आदिवासी समाज की महिलाओं को भगा दिया। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा था कि  संत के भेष में यह इंसान कैसे महिलाओं पर लठ्ठ चला रहा है अभ्रदता कर रहा है। इस मामले में सफाई दी गई कि महिलाएं नहाने आई थी और वहां नहाना प्रतिबंधित है।

बाबा कमलदास की इससे पूर्व भी कई बार इस प्रकार की शिकायत हो चुकी है। सतनवाड़ा के धाकड़ समाज ने आवेदन दिया था कि कथित बाबा अपराधियों की मदद करता है,अवैध कामों में लिप्त है। सतनवाड़ा मे निवास करने वाले एक परिवार ने भी इस कथित बाबा के खिलाफ एसपी शिवपुरी को शिकायत की थी कि बाबा कमलनाथ पॉक्सो के आरोपियों की मदद कर रहा है और राजीनामे का दबाव बना रहा है।

वायरल वीडियो के मामले में बताया जा रहा है कि महिलाओं को डरा धमकाकर राजीनामा कर लिया गया है,अब यह आदिवासी महिलाएं इतनी भयभीत है कि सामने नही आ रही है। वही बाबा के इस कृत्य के कारण महिलाओं में आक्रोश है और अब वह महिलाओं के सम्मान में सनावड़ा मे निवास करने वाली महिलाओं ने आज सतनवाड़ा थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपा है और महिलाओं के साथ अभद्रता करने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाऐ।

सतनवाड़ा के खेरे वाले हनुमान मंदिर के प्रबंधक कलेक्टर है यह सरकारी जमीन पर बना मंदिर है मंदिर शासकीय है। अब ग्रामीण कलेक्टर से इस कमलदास बाबा को हटाने की गुहार लगा रहे है। वही महिलाओं ने आज अपने आवेदन में लिखा है कि यह कमलदास गुरु पूर्णिमा के दिन दो आदिवासी महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए, गन्दी गन्दी गालियां देकर, महिला में डंडा मारने की समाज को शर्मसार करने वाली घटना एवं गुरु पूर्णिमा के दिन ही भंडारे का प्रसाद को लेकर विवाद वाली घटना पूरे समाज को शर्मसार करने वाली घटनाएं है।

यह कमलदास बाबा खेरे वाले मंदिर पर भजन, कीर्तन, पूजा-पाठ न करते हुए केवल साधु जैसा भेष बनाकर सुबह से राजनीतिक, व्यापारी लोगों के साथ भ्रमण करना, बैठना एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बना रहता है। इस कमलदास की सन 2023 में सनावड़ा में रहने वाले परिवार ने भी शिकायत की थी, आरोप था कि सतनवाड़ा में रहने वाले परिवार की नाबालिग रेप पीड़िता के आरोपियों को संरक्षण दे रहा है और परिजनों पर अपराधियों से राजीनामा करने का दबाव भी डालने का आरोप था। बाद में माननीय न्यायालय से रेप पीड़िता के अपराधी को सजा हुई जो अभी जेल में है। इस कमलदास की राजनीतिक एवं कुछ दबंग लोगों में पकड़ होने से हर बार फरियादियों पर राजीनामा का दबाव बनवाकर कानूनी कार्यवाही से बचता रहता है। सतनवाड़ा स्थित प्राचीन खेरे वाला मंदिर सनातन धर्म का प्राचीन मंदिर है इस ढोंगी कमलदास की इस प्रकार की घटनाओं से हमारा क्षेत्र एवं सनातन धर्म बदनाम हो रहा है।