SHIVPURI NEWS - करैरा में स्मैक के 3 तस्कर गिरफ्तार,1 लाख की स्मैक जब्त,बाईक से माल बेच रहे थे

Bhopal Samachar
करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस 10 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि 29 जून की रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बल्लू राय अपने दो साथियों के साथ बाइक से स्मैक लेकर गधाई तरफ आ रहा है। सूचना के बाद करैरा.भितरवार रोड गधाई तिराहा पर चेकिंग लगाई गई थी इसी दौरान एक बाइक आती दिखी जिस पर तीन लोग बैठे हऐ थे। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था लेकिन बाइक सवार भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में एक ने अपना नाम सोनू खटीक पुत्र सुरेश खटीक उम्र 32 साल निवासी पुराने अस्पताल के पीछे करैरा का होना बताया। बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बल्लू उर्फ बालकिशन पुत्र राजाराम शिवहरे उम्र 37 साल निवासी नया अमोला हाल ग्राम फतेहपुर का होना बताया तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रायसिंह पुत्र रुप सिंह रावत उम्र 50 साल निवासी ग्राम बांसगढ का होना बताया।

आरोपियों से एक लाख की कीमत की 10 ग्राम स्मैक, एक बाइक जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा आरोपियों से बरामद स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।