SHIVPURI NEWS- जंगल में महुआ के पेड़ पर फंदे पर लटकी मिली राजपुर गांव के गुलाब सिंह की लाश

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के पिछोर थाने की सीमा में आने वाले राजपुर गांव का युवक घर से महुआ बीनने जंगल में गया था शाम को वह जंगल से लौटकर नही आया दूसरे दिन उसकी लाश महुआ के पेड़ पर लटकी मिली है। पुलिस ने लाश को पीएम भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह उम्र 43 साल पुत्र अर्जुन लोधी निवासी ग्राम राजपुर की लाश सोमवार को महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली है। भाई श्यामलाल लोधी ने बताया कि गुलाब सिंह 9 अप्रैल को राजपुर से महुआ बीनने निकला था। पिता को सुबह 4 बजे बंधेला खेत पर गुलाब सिंह की लाश फंदे पर लटकी मिली।

गुलाब सिंह शराब का आदी बताया जा रहा है। मौत की वजह पता करने के लिए पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लोगों से बयान लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।