SHIVPURI NEWS- कर्मचारी समाचार काली पट्टी बांधकर लेखा सेवा अधिकारियों ने जताया विरोध, वेतन विसंगति को लेकर हैं नाराज

NEWS ROOM
शिवपुरी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे.जैसे नजदीक आ रहे हैं, सरकारी कर्मचारियों के साथ.साथ अधिकारी भी अपनी लंबित मांगों को लेकर मुखर होने लगे हैं और क्रमिक विरोध शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जिले के कोषालय, पेंशन कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी विभागों में पदस्थ मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी संघ के सदस्यों ने वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर विरोध का विगुल फूंक दिया है।

प्रदेश संगठन के आव्हान पर सोमवार को इन अधिकारियों ने विरोध स्वरूप बाहों पर काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द लंबित मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय अनुसार आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताने वालों में प्रमुख रूप से सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा, मोहित कुशवाह, सहायक पेंशन अधिकारी नरेन्द्र रघुवंशी, संतोष कुर्मी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
G-W2F7VGPV5M