Shivpuri News- महिला का अपहरण कर रिश्तेदार को बेच दिया-बलात्कर से जन्मी बच्ची, अब जान से मारने की धमकी

शिवपुरी।
खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही है जहां आज एक महिला अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को अपना आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार महिला ने बताया कि एक ट्रक ड्रायवर ने उसका अपहरण कर रिश्तेदार को बेच दिया। उसने महिला का लगातार बलात्कार किया जिससे उसे एक बच्ची भी पैदा हो गइ। मेरे पिता ने यहां गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

महिला ने बताया कि वह पिछोर थाना सीमा में आने वाले गांव फुटेरा की निवासी है। 17 अगस्त 2021 को मुझे फुटेरा के रास्ते से फुटेरा में रहने वाला धर्मेंद्र यादव अपने रिश्तेदार संजीव के साथ ट्रक में अपहरण कर ले गया। और मेरे को हरियाणा में जाकर संजीव के हवाले कर दिया। 

संजीव में मुझे हरियाणा में बंधक बनाकर रखा था वह मेरा बलात्कार करता था। मे विरोध करती तो कहता था मैने तुझे 70 हजार रुपए में खरीदा है। वहां मेरे को एक बच्ची भी पैदा हुई है जो अब चार माह की है। महिला ने बताया कि मे बडी मुश्किल से वहां से बचकर भागी हूं। अब संजीव मेरे को जान से मारने की धमकी दे रहा है साथ में राजीनामा करने का दबाव डाल कर रहा है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए