शिवपुरी का काला रविवार, 2 युवाओं की लाइफ लॉस,एक खतरे में, यह बोले सिंधिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी का रविवार युवाओं के लिए शुभ नहीं रहा है। 2 युवकों की मौत के पीछे सैकड़ों पकड़ा है,हर युवा की घटना में मात्र कुछ दिन समाज की संवेदना और एक आंकड़े में मात्र केवल एक नंबर भी जुड़ गया। करोडो रूपए का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं एक युवक की हार्ट अटैक से नहीं लड़ सकता,इस युवा की मौत से गंभीर घाव और गहरा हो गया,हार्ट अटैक से मरने वालो की संख्या में एक और नंबर जुड़ गया। वही एक युवक ने सरकार के द्वारा बेचकर रेवेन्यू बढ़ाने वाली शराब मौत का कारण बना है,इस युवा ने आत्महत्या का आंकडा बढ़ा दिया और वही जिले का एक युवक घर से लापता हो गया इस युवा ने भी घर लापता होने का आकडा बडा दिया है।

शिवपुरी का काला रविवार:बाथरूम में इंजीनियर अनमोल का हार्ट फेल
शिवपुरी शहर के एडवोकेट और  हनुमान मंदिर सेवा समिति के प्रमुख पदाधिकारी मनीष मित्तल के बेटे इंजीनियर अनमोल मित्तल उम्र 21 साल की हार्ट फेल होने से मौत हो गई।  वह बाथरूम में मृत पाए गए। अनमोल के पिता एडवोकेट मित्तल ने कहा कि 3 दिन पहले ही बेटा दोस्तों के साथ दक्षिण भारत से घूम कर वापस लौटा था।

पिता ने बताया कि शाम को वह घर लौटकर आए और पत्नी से अनमोल के विषय में पूछा,लेकिन वह जबाव नही दे सकी,उसे घर में खोजा तो वह बाथरूम अंदर से बंद था। किसी प्रकार गेट खोला तो वह बेसुध अवस्था में था। पिता को सीपीआर देना आता था इसलिए पहले उन्होंने कोशिश की, लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो उपचार के लिए डॉक्टर सुखदेव गौतम के नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टरों ने अथक प्रयास किया लेकिन वह इंजीनियर बेटे अनमोल को जीवन दान नहीं दे सके। रविवार को उनका मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

घर का इकलौता बेटा, बेटी नोएडा में करती थी जॉब एडवोकेट मित्तल के बेटे इंजीनियर अनमोल घर के इकलौते पुत्र चिराग थे। फिलहाल वह कनाडा की कंपनी में इंजीनियरिंग का जॉब कर रहे थे। जबकि उनकी बेटी दिल्ली नोएडा में सर्विस में है।

अब तक हार्टअटैक से 200 से अधिक मौत
जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज से हार्ट अटैक की वजह से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा जाना तो यह 200 से अधिक निकला। यानि पूरे एक साल में 200 से अधिक जान केवल हार्ट अटैक की वजह से जिले में हो गई है। मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में कोई भी हार्ट स्पेशलिस्ट नहीं है। जिसकी वजह से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

इस संबंध में जब रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मीडिया ने सवाल पूछा तो वह बोले यह बहुत गंभीर है, और उन्होंने जल्द मेडिकल कॉलेज या डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में हार्ट स्पेशलिस्ट ना होने की बात राज्य सरकार तक पहुंचाने की बात कही और इस पर अपने निज सहायक पाराशर को स्वस्थ मंत्री से पत्राचार करने के निर्देश दिए।

शराब के नशे में कटकर मर गया रंजीत
शराब का नशा न केवल इंसान के विवेक को खत्म करता है, बल्कि हंसते-खेलते परिवारों को भी उजाड़ देता है। ताजा मामला शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा के रातौर गांव का है, जहाँ 35 वर्षीय रंजीत परिहार की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि शराब नामक उस जहर का परिणाम है जो धीरे-धीरे हमारे समाज को खोखला कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, रंजीत पिछले तीन दिनों से लगातार अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। शनिवार शाम जब परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह नशे की हालत में घर से निकल गया। रविवार सुबह रातौर रेलवे अंडरपास के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिला। रंजीत अपने पीछे दो मासूम बच्चों और बिलखते परिवार को छोड़ गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि नशे की इस लत की कीमत आखिर कब तक मासूमों को चुकानी होगी?

21 साल के युवक का सुराग नहीं
शिवपुरी जिले के पिछोर ग्राम कुटावली के 21 वर्षीय लक्ष्मण वंशकार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। उनके परिवार ने कल हुई कहासुनी और झगड़े के बाद उन्हें आखिरी बार देखा था। पत्नी जयंती वंशकार ने बताया कि उन्होंने हर संभावित जगह और रिश्तेदारियों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने थाने में लिखित आवेदन देकर पति की जल्द बरामदगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जयंती ने कहा हमें डर है कि उनके साथ कुछ गलत ना हो गया हो।