BADARWAS से विदेश तक पहुंचेगा जैकेट का दम: सिंधिया की कोशिशों से अडानी ग्रुप की फैक्ट्री तैयार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जैकेट के लिए बदरवास पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है। इसे एक जिला एक उत्पाद में भी शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहल कर अडानी ग्रुप से 10 करोड़ का सीएसआर फंड दिलाकर जैकेट फैक्ट्री लगवाई है। जैकेट फैक्ट्री 20 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगी। पहले चरण में 500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। दूसरे और तीसरे चरण सहित कुल 1500 महिलाओं को जैकेट कारोबार से जोड़कर रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। जैकेट फैक्ट्री को लेकर यह जानकारी केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कलेक्ट्रेट शिवपुरी में मीडिया के सामने दी।

बदरवास तहसील के बूढ़ा डोंगर गांव में जमीन आवंटित कराकर जैकेट फैक्ट्री का निर्माण कराया जा रहा है। फैक्ट्री के लिए 160 मशीनें भी आ चुकी हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की करीब 400 महिलाओं को जैकेट सिलने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। इसमें बदरवास और कोलारस दोनों ब्लॉक की महिलाओं को शामिल किया गया है। फैक्ट्री खुलने के साथ ही ट्रेनिंग का सिलसिला जारी रहेगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जल्द ही जैकेट फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। बदरवास में महिलाओं द्वारा बनाई जाने वाली जैकेट विदेश भी भेजी जाएंगी।

मेगा स्वास्थ्य कैंप में देशभर से 200 डॉक्टर आएंगे
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में 17 से 24 मार्च को मेगा स्वास्थ्य कैंप लगने जा रहा है। है। देश भर से 200 डॉक्टर आएंगे। पंजीकरण का काम चल रहा है। हजारों लोगों को लाभमिलेगा। भारत सरकार की ओर से हर जिले में दिव्यांग कैंप शिवपुरी लगने वाले हैं। जरूरतमंदों को उपकरण दिलाए जाएंगे। में देश का 7वां पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा है। जमीन आवंटन चल रहा है। 111 करोड़ की इस योजना से शिवपुरी में हर साल 2.50 हजार से 3 हजार लोगों की ट्रेनिंग होगी।

ट्रांसपोर्ट नगर एप्रोच रोड बनेगी, प्लॉट नीलामी होगी
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 400 मीटर और 7 किमी की एप्रोच रोड की स्वीकृति दिलाने और 60 प्लॉट की नीलामी जल्द कराने की जानकारी दी। सीवर प्रोजेक्ट में 40% टेस्टिंग हुई, 55 किमी बाकी है। जलकुंभी की सफाई जाधव सागर से शुरू होकर सख्या सागर और माधव लेक तक की जाएगी।

अस्पताल बिल्डिंग के लिए 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा
शिवपुरी में 200 बिस्तर का नया जिला अस्पताल बनेगा, डॉक्टर पद भरे जाएंगे और फायर सिस्टम फरवरी तक पूरा होगा।