Shivpuri नगर पालिका के बेडे में नए 10 कचरा वाहन शामिल, सिंधिया ने दी हरी झंडी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर में कचरा कलेक्शन व्यवस्था हमेशा से सवालों के घेरे में रही है, लगातार यह आरोप लगते रहे हैं कि कचरा कलेक्शन वाहन वार्डों में नहीं पहुंच रहे हैं। इसी के चलते नगर पालिका (नपा) ने दस नए कचरा कलेक्शन वाहन की खरीदारी की है। अब नपा में कचरा कलेक्शन वाहनों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसंपर्क कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर कचरा कलेक्शन वाहनों को रवाना किया।

नपा के अधिकारियों का दावा है कि अब उनके पास पर्याप्त कचरा कलेक्शन वाहन हो गए हैं। ऐसे में शहर में अब यह व्यवस्था सुदृढ़ होगी। कुछ दिनों बाद पांच कलेक्शन वाहन और आ जाएंगे। इसके बाद हर वार्ड के लिए एक वाहन निर्धारित किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार नपा द्वारा खरीदे गए वाहनों को शहर के ऐसे वार्डों में संचालित किया जाएगा, जिनका क्षेत्रफल बड़ा है।

इन वाहनों के आने से पुराने वाहनों का दबाव कम होने की बात कही जा रही है, क्योंकि अभी कई वाहन दो-दो वाडों में भी चलाए जा रहे हैं। नपा सीएमओ इशांक धाकड़ के अनुसार नए वाहन पुराने वाहनों से बड़े हैं। ऐसे में इन वाहनों में अधिक कचरा कलेक्ट होगा। इससे नपा के डीजल खर्च आदि पर भी असर पड़ेगा। सीएमओ के अनुसार पुराने वाहनों का साइज जहां 2.5 क्यूबिक मीटर है, वहीं नए वाहनों का साइज 3.5 क्यूबिक मीटर है।

80 लाख रुपये का आया खर्च
सीएमओ के अनुसार एक वाहन की कीमत 8 लाख रुपये है। दस वाहनों पर 80 लाख रुपये का खर्च आया है। इसमें से स्वच्छ भारत मिशन के तहत 50 प्रतिशत की सब्सिडी वाहनों पर मिली है। इस तरह से नपा को बसों वाहनों के लिए 40 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा है।