Shivpuri : शातिर चोरों ने पहले बाहर से लगाई कुंडी, घर में घुसकर की लाखों की चोरी

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में आने वाले ग्राम बरोदा में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यहाँ 9 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर न केवल नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए, बल्कि जाते-जाते घर में रखा 15 किलोग्राम घी भी समेट ले गए। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरे परिवार को कमरों के अंदर बंद कर दिया था।

बाहर से कुंडी लगाकर बदमाशों ने खंगाला घर
फरियादी मनोज उम्र 42 साल पुत्र रामस्वरूप जाटव ने बताया कि घटना वाली रात 9 जनवरी 2026 वह अपने भाई प्राणसिंह, भाभी रामसखी और बहू कल्पना के साथ खाना खाकर सो गया था। आधी रात को आए बदमाशों ने शातिराना तरीके से मनोज और उसके भाई के कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि कोई बाहर न आ सके।

ठंड की रात में चोरी की गर्म वारदात
सुबह करीब 5 बजे जब मनोज की नींद खुली, तो उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन वह बाहर से बंद था। तभी भाई प्राणसिंह ने भी कमरे के अंदर से आवाज लगाई कि उनका दरवाजा भी नहीं खुल रहा है। मनोज ने किसी तरह दरवाजा खोला और भाई के कमरे की कुंडी हटाई। जब परिजन पूजा वाले कमरे में पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए।

बदमाशों ने घी के डिब्बे तक नहीं छोड़े
बदमाशों ने पूजा घर का ताला तोड़कर दीवान पलंग को खंगाल डाला था। चोर वहां से चांदी के कड़े, करधौनी, पायल, तोड़िया, सोने की झुमकी, बेंदा बेसर, दो ओम, दो अंगूठी और 80 हजार रुपये नकद ले गए। ताज्जुब की बात यह है कि बदमाश रसोई में रखा 15 किलो घी भी अपने साथ ले गए।

पुलिस जांच शुरू: घटना की सूचना मिलते ही सीहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने फरियादी मनोज जाटव की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के संदिग्धों और पुराने अपराधियों से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।