Shivpuri News: अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध से रोशन हुआ करैरा, तकनीकी दक्षता की परख में मिली सफलता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध पर शनिवार को मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) द्वारा एक महत्वपूर्ण 'ब्लैक स्टार्ट मॉक ड्रिल' आयोजित की गई। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य ग्रिड फेलियर (बिजली ग्रिड ठप होने) की स्थिति में बिजली आपूर्ति को तुरंत बहाल करने की क्षमता की जांच करना था।

सफलतापूर्वक परीक्षण
इस ड्रिल के दौरान मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह से 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया और इसे सीधे शिवपुरी जिले के 132 केवी सबस्टेशन करैरा से जोड़कर सप्लाई की गई। जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ओझा के अनुसार, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर जबलपुर की निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी की गई।

तकनीकी दक्षता की परख
मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता ने बताया कि इस अभ्यास से आपातकालीन परिस्थितियों के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP), संचार व्यवस्था और कर्मचारियों के रिस्पांस टाइम की प्रभावी परख हुई है। यह परीक्षण सफल रहा, जिससे यह सिद्ध हो गया कि भविष्य में किसी बड़े ग्रिड संकट के दौरान मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह बिजली बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।