शिवपुरी समाचार के रिर्पोटर प्रदीप मोंटू तोमर बने जिलाध्यक्ष, संजीव जाट बने कार्यकारी अध्यक्ष- Shivpuri News

शिवपुरी।
मप्र के निबाड़ी में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की सहमति से प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर की अनुशंषा पर शिवपुरी जिला अध्यक्ष के पद पर शिवपुरी समाचार के रिर्पोटर प्रदीप तोमर मोंटू को दायित्व सौंपा गया है।

इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर संजीव जाट बदरवास को बनाया गया है। इस घोषणा पर दोनों ने प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया का आभार प्रकट किया। इस घोषणा के बाद दोनों को अपने अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही। उसकी इस नियुक्ति के बाद पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए