शिवपुरी। दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में दूसरे स्कूलों से बेहतर है। शुरू के दस वर्षों तक बच्चों के साथ सही व्यवहारिक शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाए तो बच्चे संस्कारवान बन सकते है। उक्त उद्गार दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी के प्रथम वार्षिकोत्सव एक्सेलसियर स्प्रिंग “नवरस एन एसेंस ऑफ इमोशन” में बतौर मुख्य अतिथि दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. के डी.आई.जी राजीव लोचन शुक्ला ने व्यक्त किए। डीआईजी श्री शुक्ला ने कहा कि अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र मिलकर संस्कारवान नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभा सकते है।
विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के सेकेण्ड इन कमांड अधिकारी राजू नायक ने कहा हमें घरों के अन्दर भी खुशनुमा माहौल बनाना चाहिए, बच्चों को पर्याप्त समय दें एवं मोबाइल फोन का उपयोग सावधानीपूर्वक आवश्यकता अनुसार ही करें। श्री राजूनायक ने कहा कि किताबों के अलावा अनेक गतिविधियों के आयोजन बच्चों के नैसर्गिक विकास में सहायक होते हैं। आरम्भ में दून स्कूल की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान एवं शाहिद खान ने अतिथिगण को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
दून स्कूल की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें साल भर की गतिविधियों, उपलब्धियों का जिक्र किया वही भविष्य की कार्ययोजना बताई। मंच पर समाजसेवी समीर गांधी,राजकुमार शर्मा प्रदेश सचिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, समाजसेवी तरुण अग्रवाल,रेणु अग्रवाल मौजूद रहें। कार्यक्रम में दून स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के विपिन शुक्ला मामा जी ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को प्रतिक चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना के साथ हुआ जिसमें छात्राओं ने परम्परागत ड्रेस में सुन्दर नृत्य-वंदना प्रस्तुत की।
बच्चों ने स्वागत गीत एवं नृत्य के माध्यम से अतिथिगण एवं गणमान्य नागरिकों का जोरदार तरीके से स्वागत किया। रॉक स्टार राव्या शर्मा ने फुल एनर्जी के साथ गिटार बजाकर सभी को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वडर््स वर्थ इंग्लिश ड्रामा क्लब के छात्र कलाकारों ने अच्छे संस्कार अपनाने एवं सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया नाटक में तनीषा खान, दृष्टी ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया।
हिन्दी ड्रामा में भक्तिरस की सजगता ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया इस नृत्य नाटिका में परमीत गिल (भामा), हरप्रीत सधू-रूकमणी , यश त्रिवेदी-नारद,यथार्थ- कृष्ण जी की भूमिका में सफल अभिनय कर अपनी नाट्यकला से सभी को प्रभावित किया। महात्मा गांधी के प्रिय भजन “ रघुपति राघव राजाराम” की धुन पर छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सधा हुआ नृत्य प्रस्तुत किया। दर्शक भी भजन को धुन के साथ गुनगुनाने लगे थे। दृष्टी, तनीषा और साथी कलाकारों ने उत्कृष्ट नृत्य से माहौल को भक्ति रस एवं करुण रस से विभोर कर दिया।
शिव तांडव सांस्कृतिक आयोजन की एक विशेष प्रस्तुति रही जिसमें छात्र-छात्राओं ने परम्परागत कॉस्ट्यूम के साथ नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान,डाँ. अपेक्षा शर्मा एवं रुबीना रमीज खान ने सफलतापूर्वक किया तथा आभार डायरेक्टर शाहिद खान ने व्यक्त किया।