शिवपुरी भोपाल ओवरनाइट एक्सप्रेस की मांग करेंगे ZRUCC सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जोनल स्तरीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के इस कार्यकाल की द्वितीय बैठक 12.13 जनवरी को जबलपुर में आहूत की गई है। इस बैठक में भोपाल, जबलपुर एवं कोटा के तीनों DRMA रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेल मंत्री द्वारा नामित जोनल स्तरीय सदस्य भागीदारी करेंगे। जेडआरयूसीसी के सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन भी अपने एजेंडे में शिवपुरी की रेल सेवाओं के विस्तार के लिए तीस से अधिक बिंदुओ को इस बैठक में शामिल करने रवाना हो रहे हैं।

धैर्यवर्धन ने बताया कि रेलवे की जबलपुर में आयोजित हो रही इस बैठक में वे नई गाड़ियों के संचालन, शिवपुरी को चहुंओर से जोड़ने, पुरानी गाड़ियों को नियमित किए जाने, फेरा बढ़ाने एवं अन्य उपभोक्ता सुविधाओं का प्रस्ताव रखेंगे। पिछली मीटिंग में धैर्यवर्धन द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण की बदौलत अब अगले माह तक शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्प्ले प्रारंभ हो जाएगा। धैर्यवर्धन ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में भोपाल के लिए रात्रिकालीन रेल का संचालन भी है, इसीलिए उन्होंने

निशातपुरा से इटावा के लिए सुपरफास्ट गाड़ी की मांग की है। धैर्यवर्धन ने उधना.बनारस से सूरत.सूबेदारगंज, इंदौर.देहरादून, झांसी.बांद्रा, इंदौर.चंडीगढ़, इंदौर.अमृतसर, ग्वालियर.पुणे एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने के लिए मांग पत्र ऐजेंडा में कार्य सूची में जोड़ने के लिए लिखा है। इसी क्रम में ग्वालियर से इंदौर,ग्वालियर से कोटा और ग्वालियर से जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की मांग रखी हैं।

दिव्यांगजनों के लिए हो स्थाई कोच

धैर्यवर्धन ने कहा कि दिव्यांग जनो का कोच किसी रेलगाड़ी में आगे होता है तो किसी में सबसे पीछे होता है। जिस वजह से शारीरिक अक्षमता से जूझ रहे भाई.बहनों को रेलवे के स्पेशल कोच में जगह पाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वे इस पर रेल विभाग में नवाचार कर उस कोच को रेल इंजन के पीछे परमानेंट स्थाई कराने के लिए आग्रह करेंगे

G-W2F7VGPV5M