पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना की खोड चौकी क्षेत्र से आ रही है कि खोड चौकी की सीमा में रहने वाले गांव मे निवास करने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी के बलात्कार का मामला सामने आया है,लगातार उसके साथ बलात्कार होने के कारण नाबालिग गर्भवती हो गई। पेट दर्द की शिकायत पर जब नाबालिग को उसके परिजन अस्पताल लेकर गए डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस मामले में गाव के ही एक युवक पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक 15 साल की किशोरी की गुरुवार को तबियत खराब हो गई। अपनी बड़ी बहन के संग इलाज कराने अस्पताल पहुंची तो जांच कराई गई। जिसमें वह पांच माह की गर्भवती निकली। पूछने पर बताया कि उदयभान आदिवासी निवासी ग्राम वीरा ने छह माह पहले खेत की टपरिया में अकेली पाकर कुल्हाड़ी दिखाकर गलत काम किया था। उसके बाद लगातार गलत काम करता आ रहा था। आरोपी के धमकाने से डर गई, जिससे किसी को नहीं बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।