यातायात नियमों के चैप्टर की क्लास लेंगे शिक्षक, पुलिस विभाग का पत्र जारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम समझाने के लिए हर स्कूल से एक शिक्षक को नोडल के रूप में नियुक्त किया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा जारी पत्र के आधार पर अपर कलेक्टर शिवपुरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को शुक्रवार को पत्र जारी किया है।

प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक का चयन करने को कहा है जो छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरुक करने के साथ समझाइश दे सकें। स्कूल का नाम व पता और संबंधित शिक्षक का नाम, पता व मोबाइल नंबर मांगा है। जिससे बच्चे अभी से ही ट्रैफिक नियमों के बारे में जानें और उनका पालन करना सीखें। ऐसे में वह दूसरों को भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करेंगे।
G-W2F7VGPV5M