शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी से आ रही हैं जहां एक युवक ने दीपावली की ईनाम न मिलने से नाराज होकर पड़ोसी के घर के बाहर रखी सफारी कार को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता गाड़ी मालिक रोहित जैन उर्फ बिट्टू ने थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार इंद्रा कॉलोनी निवासी रोहित उर्फ बिट्टू जैन पुत्र जितेंद्र कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे वह अपने घर पर मौजूद था। उसी समय पड़ोस में रहने वाला छोटू बाथम उसके घर आया और उससे दीपावली की ईनाम मांगने लगा। जिस पर उन्होंने उसकी बात को अनसुना कर दिया।
इसी बात पर छोटू गंदी.गंदी गालियां देने लगा और घर के बाहर उत्पात मचा दिया। जब उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने उसके घर के बाहर खड़ी उसकी सफारी गाड़ी के बोनट पर एक पत्थर पटक दिया। जिससे उसका बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में उसकी गाड़ी में लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी शिकायत लेकर वह थाने गया। जहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए