khaniyadhana News- स्कूल में नहीं हैं पानी की व्यवस्था, बच्चों को पानी पीने जाना पड़ता है वापिस घर

Bhopal Samachar
खनियांधाना। वैसे तो सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए लाखों करोड़ों रूपय खर्च करती हैं, लेकिन इतना पैसा खर्च होने के बावजूद भी स्कूलों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं, ऐसा ही एक मामला जिले के खनियांधाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुडिया से है जहां शासकीय प्राथमिक माध्यमिक एकीक्रत शाला मे पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणो ने आपत्ती जताई हैं स्कूल की बोर की मोटर खराब हो जाने के कारण बच्चों को पीने का पानी न मिलने के कारण वापस अपने घर जाना पड़ता है

जानकारी के अनुसार खनियाधाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़िया के एकीकृत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय की एकमात्र शासकीय प्राथमिक माध्यमिक एकीकृत शाला में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण ने आपत्ती दर्ज कराई हैं और एक शिकायती आवेदन देकर मांग की हैं कि विद्यालय में अभी तक जो बोर था उसकी मोटर उसमें फंस गई हैं।

जिसके चलते उसमें से पानी नही आ रहा हैं बोर पूरी तरह से धंस चुका हैं और सुधार योग्य नहीं हैं समस्त विद्यालय के पालको जिनमे सरमन जाटव राकेश जाटव रामपाल यादव कृष्ण पाल यादव जामवंत सिंह रघुराज सिंह आदि ने मांग की हैं कि विधालय मे पेय जल हेतु बोर करवाने की व्यवस्था की जावे ताकि विद्यालयीन छात्र छात्राओं को पेयजल की परेशानी का सामना न करना पडे।
G-W2F7VGPV5M