शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. भेड़ फार्म, 33 के.व्ही. भैंसाना एवं जसराजपुर फीडर पर 04 सितम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.भेड़ फार्म फीडर के बंद रहने से आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास, मास्टर कॉलोनी, खंडेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास, मनियर पार्क के पास एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार उक्त 33 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से आज प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए