Shivpuri News- मडीखेडा डेम के 2 गेट खोले, सिंध नदी उफान परः 200 क्यूसेक पानी छोड़ा

शिवपुरी में बीते कुछ दिनों पहले से ज्यादा बारिश होना शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त ऊपरी जिलों में भी अधिक बारिश हुई है। जिसके चलते नदी, नाले उफान पर आ गए हैं यही बजह है कि अटल सागर बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने के साथ ही अटल सागर बांध ;मड़ीखेड़ा डैम के आज सुबह दो दरवाजे खोल दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से शिवपुरी व डेम कैचमेंट एरिया में लगातार रुक. रुक कर तेज वर्षा हो रही है। जिससे अटल सागर डेम के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने लगा है इसी को देखते हुए आज अटल सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं।

अटल सागर बांध के कार्यपालन यंत्री मनोहर बरोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि डेम में पानी की आवक बढ़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आज सुबह 25-25 सेंटीमीटर दो गेटों को खोला गया है जिसमें सिंध
नदी में लगभग 200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अच्छी बारिश के चलते डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है अगर और अधिक वर्षा हुई तो डैम के और भी गेटों को खोला जाएगा।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए