शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बमरा तिराहा पर मंगलवार शाम रफ्तार के जुनून और सुरक्षा की लापरवाही ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। एक अनियंत्रित लोडिंग वाहन ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक और एक 13 वर्षीय बालक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल दोनों युवकों ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
परीक्षा देकर लौट रहा था युवक, नहीं पहना था हेलमेट
जानकारी के अनुसार सालौदा निवासी 22 वर्षीय अंकेश जाटव पुत्र नवल सिंह जाटव अपनी परीक्षा देकर बाइक से गांव लौट रहा था। बमरा तिराहा पर वह अपनी बाइक रोककर खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकेश ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण टक्कर लगते ही उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। यदि सिर पर सुरक्षा कवच (हेलमेट) होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
सड़क किनारे खड़ा मासूम भी चढ़ा लापरवाही की भेंट उसी दौरान बमरा गांव का 13 वर्षीय कल्ला शर्मा पुत्र संजय शर्मा भी वहीं सड़क किनारे मौजूद था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक लोडिंग वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले अंकेश की बाइक को जोरदार टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर बालक कल्ला को रौंद दिया। कल्ला अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
इलाज का भी नहीं मिला समय
हादसा इतना भीषण था कि दोनों घायलों को जब तक पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस किलर वाहन की तलाश कर रही है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल यह हादसा फिर से याद दिलाता है कि सड़कों पर बेलगाम दौड़ते वाहन और बाइक सवारों द्वारा हेलमेट न पहनने की लापरवाही कितनी जानलेवा साबित हो रही है। जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों के बावजूद न तो वाहन चालक रफ्तार पर नियंत्रण रख रहे हैं और न ही दोपहिया वाहन चालक हेलमेट के प्रति गंभीर दिख रहे हैं।