स्टार वेली कॉलोनी का गेट तोडते ही राजीव गुप्ता का नया फ्रॉड सामने आया - shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की फोरलेन स्थित स्टार वेली कॉलोनी का मुख्य गेट टूटते ही कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता का एक नया फ्रॉड निकलकर सामने आया है। आज स्टार वैली कॉलोनी का मुख्य द्वारा जेबीसी मशीन से गिरा दिया गया है। इस गेट को तोड़ने के बाद कॉलोनी वासियों ने कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश शर्मा के पुत्र नलिन शर्मा के खिलाफ एक शिकायती आवेदन शिवपुरी कलेक्टर और एसपी को दिया गया है। वही नलिन शर्मा का कहना है कि उक्त द्वार मेरी जमीन में बना था इस कारण मैंने इसको तोडा है।

पहले समझे क्या कहना है इस कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वालो का  
शिवपुरी कलेक्टर एसपी को सौंपे गए शिकायती आवेदन में बताया गया है कि उन्होंने नौहरी कला स्थित स्टार वैली कॉलोनी में राजीव गुप्ता से वैध रजिस्ट्रियां कराकर भूखंड खरीदे थे। कॉलोनी का डायवर्सन भी नियमानुसार हुआ है। पिछले 8-9 वर्षों से कॉलोनी के मुख्य द्वार (लगभग 55 फीट चौड़ा) का उपयोग आवागमन के लिए किया जा रहा था।

रहवासियों का आरोप है कि बीते 11 जनवरी 2026 को नलिन शर्मा नामक व्यक्ति ने जेसीबी मशीन ले जाकर कॉलोनी के विशाल सीमेंटे का द्वार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जब रहवासियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए कहा कि उसका लेनदेन कॉलोनाइजर से है और रहवासी इसमें बीच में न आएं। इस तोड़फोड़ के कारण कॉलोनी का मुख्य रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। कॉलोनाइजर ने दिया साथ मामले में जब रहवासियों ने कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता से संपर्क किया, तो उन्होंने भी रहवासियों का समर्थन करते हुए वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।

नलिन शर्मा ने बताया कि बिना रास्ते के कॉलोनी बेची है
नलिन शर्मा ने शिवपुरी समाचार से बातचीत करते दावा किया राजीव गुप्ता को हमने जमीन बेची थी राजीव गुप्ता को जमीन टुकडो मे बेची थी,कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता ने इस कॉलोनी में जो गेट दिखाया है वह हमारी निजी जमीन पर है इस जमीन का सौदा नहीं हुआ है,आज कागजों में हम इसके भूस्वामी है। राजीव गुप्ता ने इस कॉलोनी में बेचे  गए लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। पहले यहा कॉलोनी में जाने के लिए 35 फुट का रास्ता था अब रास्ता 25 फुट का कर दिया गया है। इसमें कॉलोनीवासी भी सहमत थे।
 
हमने यह गेट तोडकर अपनी जमीन को सुरक्षित किया है। क्योंकि गेट को दिखाकर राजीव गुप्ता लगातार लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। यह 25 फुट का रास्ता भी इन कॉलोनी वासियों के लिए निजी जमीन से दिया गया है।

भूखंड से अधिक बेच दिए प्लॉट,5 साल से नामांकन नही
सिद्धेश्वर पर रहने वाले गिरिराज रजक ने बताया कि मैने 5 साल पूर्व अपने जीजाजी शालिग्राम रजक को स्टोर वेली में 40 बाई 25 का प्लॉट लिया था। 5 साल से इसका नामांतरण नहीं हो रहा है। मुझे बताया जा रहा है कि अब इस कॉलोनी में जगह नहीं बची है जमीन से अधिक प्लॉट बेच दिए गए है इस कॉलोनी का रास्ता तक बेच दिया है। इसलिए हमारे प्लाट का नामांतरण ही नहीं हो रहा है।

स्टॉर वेली कॉलोनी में राजीव गुप्ता का नया घोटाला
शिवपुरी जिले के एक सैकड़ा से अधिक लोगों के साथ फ्रॉड कर चुके कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता का अब ओर नया घोटाला सामने आया है। यह कॉलोनी बिना किसी परमिशन,बिना अनुमति की बेची गई है। अब इस कलेक्टर शिवपुरी को इस कॉलोनी की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।