साहब! पति शराबी, जुआरी है, घर का खर्चा खेती से ही चलता है, पति जमीन बेचना चाहता है- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिला ने बताया कि उसके गांव मे उसकी कुछ जमीन है उसी से उसके घर का खर्चा चलता है। पति शराबी, जुआरी है जो कुछ नही कमाता है। ना ही कोई कार्य करता है। जमीन मेरे बेटे के नाम है, और पति उसे किसी और को बेचना चाहता है। उसके खिलाफ कार्यवाही कर मेरी जमीन को बेचने से रोका जाए नहीं तो हमें भूखों मरने की नौबत आ जाएगी।

जानकारी के अनुसार ग्राम बछौरा निवासी रानी पत्नी मुकेश शिवहरे ने बताया कि उसका पति शराब और जुआ का आदि है। इसलिए उसके ससुर ने सारी जमीन अपने पोते के नाम कर दी थी। उसका पति कोई काम नहीं करता है। घर का खर्चा उसी जमीन से चलता है। अब पति ने शराब के नशे मे प्रदीप जाटव के नाम 1 बीघा जमीन का अनुबंध कर दिया है। महिला का कहना है कि अगर उसका पति जमीन बेच देगा तो उसके परिवार का पालन पोषण कैसे करेगी, उसके बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। इसलिए उसके पति को जमीन बेचने से रोका जाए।