शिवपुरी। पोहरी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोरिया मे दबंगों द्वारा पटवारी से जमीन का गलत सीमांकन कर अपने नाम कराने की कोशिश की जा रही थी। जिसकी शिकायत आज वृद्ध ने कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर की। फरियादी ने बताया कि यह उसके पुर्खों की जमीन है जिसका गलत सीमांकन दबंगों ने उस समय करा लिया जब फरियादी का परिवार गांव से बाहर शादी में गया हुआ था।
जानकारी के अनुसार फूल सिंह आदिवासी पुत्र बाबू सिंह आदिवासी निवासी ग्राम धोरिया तहसील पोहरी ने अपने आवेदन मे बताया कि उसकी 8 बीघा जमीन जो कि उसके पुर्खों की है, उस पर गांव के नरेश शर्मा पुत्र नाथूराम शर्मा द्वारा पटवारी को बुलाकर और कुछ पैसे देकर मेरी जमीन का गलत सीमांकन करा लिया गया है। यह सब उस समय कराया गया जब मेरा पूरा परिवार गांव से बाहर शादी में गया हुआ था। जब मैने इसकी शिकायत पटवारी से की तो उसका कहना है कि इसमें तुम्हारा कुछ नही है। फरियादी का कहना है कि उसके पास जमीन से सारे कागज हैं। उसकी जमीन का पुनः: सीमांकन कराया जाए।