बहन की शादी मे जेठ से हुई मुलाकात, कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो दे रहा है जान से मारने की धमकी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी बहन की शादी मे उसकी मुलाकात बहन के जेठ से हुई थी। जिसके बाद दानों के बीच बातें शुरू हो गईं। युवक ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके घर आकर कई बार दुष्कर्म किया। जिसके बाद महिला 2 माह उसके घर जाकर रही। कई बार दुष्कर्म करने से महिला गर्भवती हो गई जिसको 9 माह हो गए हैं। अब आरोपी का कहना है तू अपना गर्भ मे पल रहे बच्चे को गिरा दे नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। महिला ने इसकी शिकायत देहात थाने में की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर महिला ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी शिवपुरी में रहने वाली महिला ने बताया कि वह बालिग है मेरी शादी पहले एक युवक से हुई थी। उनका एक बच्चा भी है। पति पेशे से ड्राइवर था उसकी गलत हरकतों के चलते मेरा उससे तलाक हो गया था। मेरी बहन की शादी 10 मार्च 2021 को शिवपुरी में हुई थी। उसी शादी में मेरी मुलाकात आरोपी गुलाब सिंह से हुई रिश्ते मे वह मेरी बहन का जेठ लगता है। जिससे मेरी कई बार बातचीत हुई आरोपी ने आज से लगभग एक वर्ष पूर्व मुझे झूठा झांसा देकर पत्नी बनाने का प्रलोभन देकर मेरे घर पर आकर कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसी उपरांत मै 2 माह के लिये आरोपी के घर सरबबा जिला बीना रही।

आरोपी द्वारा मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किये जाने के उपरांत मै गर्भवती हो गयी जिससे मेरे पेट में 9 माह का बच्चा बनकर पूर्ण विकसित हो चुका है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में चल रहा है। 25 मई 2022 जब मै मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती थी तभी गुलाब मुझसे मिलने आया और मेडिकल कॉलेज से बाहर लेजाकर कहने लगा कि तुम्हारे पेट में जो बच्चा पल रहा है उसे गिरा दो नहीं तो मैं तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा। यह कह कर आरोपी वहां से चला गया। अंतिम बार दिनांक 2 जून 2022 को सुबह 10:30 बजे आरोपी द्वारा मोबाइल पर फोन कर कहा अगर तूने इस बच्चे को जन्म देकर मेरा नाम दिया तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा, तू मेरा कहना मान कि उस बच्चे को अपने कोख से गिरा दे। जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास फोन पर उपलब्ध है।

महिला का कहना है कि मेरे द्वारा पुलिस थाना देहात पर इसकी शिकायत की गयी थी। लेकिन मेरी शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसलिये मै पुलिस अधीक्षक महोदय के पास शिकायत लेकर आई हूं। मेरी और मेरे बच्चे की आरोपी से सुरक्षा की जाए और आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।