SHIVPURI NEWS: फोरलेन हाईवे पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर,मौत

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में स्थित फोरलेन हाईवे पर सड़क आवास गांव के पास एक 27 वर्षीय युवक हाईवे की सड़क को क्रॉस कर रहा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना के बाद युवक की मौत हो गई। दिनारा थाना पुलिस ने  ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रिशु पाल उम्र 27 साल पुत्र बलराम पाल, निवासी ग्राम आवास, थाना दिनारा, मंगलवार की शाम करीब 7 बजे गांव के पास मौजूद कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे को पार कर रहा था।

इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रिशु पाल को इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत के चलते परिजन उसे ग्वालियर ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।