SHIVPURI में प्रिंसिपल पर टूटा अतिथि शिक्षिका का कहर: झाड़ू के डंडे सहित लात घूसो से मारपीट

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में स्थित सरकारी हाई स्कूल लहर्रा में अतिथि शिक्षिका ने प्राचार्य के साथ मारपीट कर दी। प्राचार्य ने बताया कि अतिथि शिक्षिका ने उसको झाड़ू के डंडे से मारा,जमीन पर पटक कर लात घूसो से पीटा है उसके यहां चोटे आई है।  पिछोर थाना पुलिस ने अतिथि शिक्षिका के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार  शासकीय हाईस्कूल लहर्य की प्रभारी प्राचार्य पूनम उम्र 44 साल पत्नी योगेन्द्र सिंह निवासी झांसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राचार्य पूनम का कहना है कि हमारे स्कूल की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज थी। मैंने अपने सभी स्टाफ से कहा कि आप सब समय पर स्कूल आएं।

इस पर कुछ अतिथि शिक्षक मुझसे रंजिश रखने लगे। 22 दिसंबर 2025 की दोपहर 2:15 बजे कक्षा 10वीं में अंग्रेजी विषय की क्लास के लिए मैंने बच्चों को बाहर बुलाया। वंदना सिंह ठाकुर ने बच्चों को बाहर नहीं आने दिया और कहा कि मुझे संस्कृत विषय की क्लास लेनी है। इसके बाद वह गालियां देने लगी। गाली देने से मना किया तो झांडू के डंडे से पीछे से मारा और धक्का देकर पटक दिया।

इसके बाद लात-घूसों से मारपीट की। मेरे सिर में चोट, नीचे होंठ और नाक पर खरोंच आई और दाहिने हाथ की कोहनी व कलाई में चोट आई हैं।
मौके पर लैब असिस्टेंट मधु माते मैडम, कक्षा 9 और 10वीं के बच्चे थे, जिन्होंने घटना देखी और बीच-बचाव किया।

 वंदना सिंह ठाकुर मुझे जान से मारने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने अतिथि शिक्षिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 296, 351(3) में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उधर इस घटना को लेकर स्कूल में स्टाफ और बच्चे दहशत में हैं।