Shivpuri मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर ने हाथ और गर्दन काटकर सुसाइड का प्रयास

Bhopal Samachar

शिवपुरी के राजमाता सिंधिया मेडिकल कालेज में एक इंटर्न डॉक्टर ने कालेज के हास्टल में खुद के हाथ व गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मयंक पुत्र राजकुमार दांगी उम्र 25 साल निवासी अयोध्या नगर भोपाल ने शनिवार की सुबह मयंक पुत्र राजकुमार दांगी उम्र 25 साल ने इंटर्न हास्टल के कमरे में खुद के हाथ व गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

चिकित्सकों ने इंटर्न डॉक्टर को उपचार के लिए रेफर करने की बात कही है। इंटर्न डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किन कारणों से किया, उनका खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पूर्व में एक स्टाफ नर्स ने भी किया आत्महत्या का प्रयास

यहां बताना होगा कि इससे पूर्व वर्ष 2023 में मेडिकल कालेज में पदस्थ एक एक स्टाफ नर्स लोकेश नामदेव ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उस समय नर्स ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर आरोप लगाया था कि वह उसकी सीआर खराब करने की धमकी देते हैं और उसे जानबूझकर प्रताड़ित करते हैं। उक्त मामले में मामले में जांच भी हुई और नर्स के कई आरोप सत्य पाए गए  थे।