Shivpuri News: दोस्त बने दुश्मन ? उकावल में पार्टी के बाद लापता युवक की मिली लाश

Bhopal Samachar

कोलारस/लुकवासा। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकवासा चौकी स्थित ग्राम उकावल में शनिवार सुबह गांव की पुलिया के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पार्टी के बाद से लापता था युवक
मृतक के भाई अरविंद पाल ने बताया कि उसका भाई उमेश पाल (पुत्र पातीराम पाल), निवासी उकावल, शुक्रवार की रात गांव के ही जितेंद्र रघुवंशी और मुंशी रघुवंशी के साथ पार्टी करने की बात कहकर निकला था। देर रात तक जब उमेश घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

पुलिया के पास मिला घायल, पीएम हाउस पहुँचा शव
शनिवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि उमेश गांव की पुलिया के पास घायल और बेहोशी की हालत में पड़ा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल उमेश को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी पीएम हाउस भेजा गया।

परिजनों ने जताया हत्या का संदेह
परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों के साथ उमेश रात में पार्टी कर रहा था, उन्हीं ने उसके साथ मारपीट की है जिसके कारण उसकी मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

लुकवासा चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, उन लोगों से पूछताछ की जा रही है जिनके साथ मृतक को आखिरी बार देखा गया था।