शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के विष्णु मंदिर के सामने स्थित शासकीय स्कूल के पास रात्रि में दो अज्ञात युवकों ने स्मैक के नशे में एक युवक निखिल कुशवाह पर चाकू से हमला बोल दिया और उसके पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
चाकू के हमले में घायल निखिल पुत्र बल्लू कुशवाह निवासी कुशवाह मोहल्ला नीलगर चौराहा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे वह अपने घर से निकलकर विष्णु मंदिर तक जा रहा था। जहां रास्ते में पड़ने वाले सरकारी स्कूल पर उसे दो युवक मिले। जिन्होंने उससे कहा कि वह उसके लिए स्मैक लेकर आए। जब उसने स्मैक लाने से मना कर दिया तो दोनों युवक उससे उलझ गए।
इसी दौरान एक युवक ने उसके पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गया। रात में उसे उसके परिवारजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या है। जिसकी विवेचना में पुलिस जुटी हुई है।
स्मैकियों के आतंक से शहर में बढ़ी चोरी की वारदात
शिवपुरी शहर में स्मैकचियों का आतंक छाया हुआ है। जिससे जनजीवन परेशान है। स्मैकची अपने नशे की पूर्ति करने हेतु चोरी करने पर भी आमादा हैं। घरों में घुसकर वे टिल्लू पंप, पानी की टंकी और छोटी-मोटी चीजें भी उठा ले जाते हैं।
ताकि उन्हें बेचकर वे स्मैक खरीदकर नशा कर सकें। स्मैकचियों का आतंक यूं तो पूरे शहर में है। लेकिन मुख्य रूप से नबाव साहब रोड, फतेहपुर रोड, हाथीखाने आदि क्षेत्रों में स्मैकचियों का आतंक देखा जा सकता है। हाथीखाने में वे मकान की छतों से पानी की टंकियां तक चुरा ले गए।